बाजार में छह दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को बजार का मूड बदला है। सेंसेक्स 514 अंकों की उछाल के साथ 57,112.43 अंकों के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 151.30 अंकों की मजबूती के साथ 17,009.90 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। बाजार में शुरुआती कारोबार में मेटल सेक्टर के स्टॉक्स में मजबूती नजर आ रही है। नायका के शेयरों में पांच प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है, वहीं एक्सिस बैंक के शेयरों में तीन प्रतिशत की तेजी आई है। इस बीच खबर आ रही है कि फैशन ब्रांड नायका तीन अक्टूबर को बोनस शेयर पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक करेगी। बता दें कि कंपनी के IPO को अभी एक साल भी नहीं हुआ। इसकी लिस्टिंग 10 नवंबर 2021 को हुई।