बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के दमया परसा निवासी चालीस वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को खेत मे खाद डालते वक्त अचानक तबियत बिगड़ गई। जिससे परिजन उसे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत को लेकर परिवार मे रोना पीटना पड़ा। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा किया है।

मुम्बई से शुक्रवार को घर आया था

दमया परसा निवासी रिकूं यादव पुत्र ओरीलाल यादव मुम्बई मे रहकर वही मजदूरी करते थे। वह मुम्बई से शुक्रवार को घर आये थे। शनिवार को वह धान के खेत मे अपनी पत्नी सम्भावती देवी के साथ खेत मे खाद डालने गए थे। जिस पर उनकी तबियत बिगड़ गई। परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र रुधौली लेकर आये। जहा पर डाक्टर ने उपचार किया । जहा पर उनकी मौत हो गई।

परिवार में अकेला कमाने वाला था

उनकी मौत से परिवार मे कोहराम मच गया । वह परिवार में अकेला कमाऊ था। वहीं मृतक की पत्नी सम्भावती देवी का रो रोकर बूरा हाल रहा। मृतक चार भाइयों मे दूसरे नम्बर का था। उसके दो पुत्र तथा दो पुत्रिया है। मृतक बहुत ही गरीब परिवार हैं।

रिपोर्ट - सुशील शर्मा